केंद्रीय मंत्री का दौरा कार्यक्रम 17 को, स्थानीय विधायक एवं जिला कलेक्टर ने संयुक्त रूप से व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अतुल्य भारत चेतना (ब्यूरो चीफ- हाकम सिंह रघुवंशी)
विदिशा। विदिशा जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय मंत्री द्वय नितिन गड़करी और शिवराज सिंह चौहान जी के 17 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधो का जायजा लिया गया है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Chattisgarh news; वृक्ष हमारे जीवन का आधार; उर्मिला यादव
विदिशा के पुरानी कृषि उपज मंडी में की जा रही तैयारियों का आज रविवार को विदिशा विधायक मुकेश टण्डन और कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाओं के मद्देनजर अब तक क्रियान्वित कार्यो का अवलोकन किया साथ ही और बेहतर प्रबंधनो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

निरीक्षण भ्रमण के दौरान विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, समेत अन्य विभागो के जिलाधिकारी भी मौजूद रहें।

