अतुल्य भारत चेतना (बलजीत सिंह चौहान)
बिछुआ/धनेगाव। बिछुआ विकासखंड के ग्राम धनेगांव में रविवार को ग्रामवासियों के पूर्ण सहयोग से एक भव्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल आयोजन ने न केवल युवाओं में खेल भावना और अनुशासन का संचार किया, बल्कि पूरे ग्राम को ऊर्जा, उत्साह और आपसी भाईचारे से भर दिया। यह प्रतियोगिता ग्रामीण युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करने, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने तथा सामुदायिक एकता को मजबूत करने का एक बेहतरीन माध्यम साबित हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथि एवं गणमान्य व्यक्ति
इस गरिमामय आयोजन में निम्नलिखित प्रमुख अतिथि एवं कांग्रेस के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे:

इसे भी पढ़ें (Read Also): अज्ञात कारणों से लगी आग, खडी गेहूँ व गन्ने की फसल जलकर हुई खाक
- माननीय विधायक सुजित सिंह चौधरी
- जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रपाल पटेल
- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछुआ अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर
- ब्लॉक कांग्रेस महासचिव विपिन कुमार उइके
- शेषराव घाटोड़
- क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष युवराज देशमुख
- सहस पटेल
- विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू पटेल
- आकिब पटेल
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष किरण कुमार कुड़ोपे
- सचिन मर्सकोले, नरेंद्र उइके
- सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णा सातनकर
- भारत बरकड़े, राजाराम वट्टी
- वरिष्ठ कांग्रेसी मानिकराव मर्सकोले
- जनपद सदस्य राजेंद्र सिलू
- लखन उइके
साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
अतिथियों का उत्साहवर्धन एवं बधाई
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। साथ ही ग्रामवासियों एवं आयोजक समिति को इस सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी।
आयोजकों की सराहना
ग्राम धनेगांव के युवाओं और आयोजक समिति के अथक प्रयासों की सभी ओर से सराहना की जा रही है। यह आयोजन ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। आयोजकों, सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं समस्त ग्रामवासियों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। उम्मीद है कि भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजन नियमित रूप से होते रहेंगे, जिससे ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर मिलता रहेगा।

