Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

पुलिस थाना कानवन द्वारा अवैध गौवंश परिवहन करने वालों को किया गिरफ्तार 30 गौवंश सहित ट्रक जप्त

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

कानवन। धार जिले के कानवन में पुलिस अधीक्षक धार द्वारा अवैध रूप से गौवंश तस्करों एवं पशुओं का क्रूरता पूर्वक परिवहन करने वालों की धरपकङ कर लगातार कङी कार्यवाही की जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार इंन्द्रजीत वाकलवार एवं SDOP बदनावर शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठौर द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र महू निमच हाईवे पर नाकाबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक कंटेनर क्रमांक RJ 14 GR 6065 मे गौवंश केडे ठूस ठूस कर भरे हुये तथा अवैध परिवहन करते हुये पाये गये है कार्यवाही के दौरान अवैध परिवहन करने वाले वाहन चालक सहित 3 आरोपियों 1. इब्राहिम पिता जुम्मा खान निवासी इस्लामपुरा जिला टोंक राजस्थान, याकूब पिता इदु खान जाति निवासी इस्लामपुरा जिला टोंक राजस्थान, मुस्ताक पिता मुंशी निवासी इस्लामपुरा जिला टोंक राजस्थान को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक ट्रक कंटेनर क्रमांक RJ 14 GR 6065 एवं कुल 30 गोवंश केडो को जप्त कर सुरक्षार्थ गौशाला में भिजवाया गया हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 4, 6, 6a / 9 मध्यप्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, धारा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 6/11 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया हैं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, प्रकरण में जप्तसुदा ट्रक कंटेनर क्रमांक RJ 14 GR 6065 के विरुद्ध राजसात की कार्यवाही की जा रही है । वाहन चालकों से कुल 30 केडे (गौवंश) जिनकी कीमती करीब 2 लाख 40,000 रुपये, ट्रक कंटेनर क्रमांक RJ 14 GR 6065 कीमती करीब 15 लाख रुपये जप्त किए गए हैं उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामसिंह राठौर, सउनि ओमप्रकाश पंवार, प्रधान आरक्षक रामेन्द्रसिंह, प्रधान आरक्षक कुलदीप यादव, आरक्षक संजय शिवहरे की विशेष भूमिका रही

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text