Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

तालाब में महिला सहित तीन लोगो के शव मिलने के बाद पयागपुर में फैली दहशत

विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाए गंभीर आरोप

बहराइच। थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत एक साथ तालाब में महिला सहित तीन लोगो के शव मिलने के बाद पयागपुर में फैली दहशत, विवाहिता के मायके वालों ने ससुराली जनों पर हत्या का लगाए गंभीर आरोप। मालूम हो कि बीती रात शनिवार रात 9:30 बजे पयागपुर बस स्टॉप स्थित दो मासूम बच्चियों सहित महिला का शव बरामद हुआ जिसको लेकर तरह-तरह की अटकले लगाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोट बाजार निवासी विष्णु गुप्ता पुत्र बजरंगी लाल गुप्ता पयागपुर बस स्टॉप पर किराए के मकान में रहकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान चला रहे थे घर के पीछे गहरा तालाब है। अचानक तालाब में गिरने की जानकारी आसपास के लोगों को हुई लोगों ने शोर मचाया तो विष्णु गुप्ता अपने दुकान को बढ़ाने के चक्कर में लगे थे, दौड़ कर देखा जहां आशा उर्फ मीनू उम्र 35 वर्ष तथा मिस्ठी गुप्ता 7 वर्ष प्राची 2 वर्ष तालाब में डूब रहे थे। देखते देखते भारी भीड़ मौके पर पहुंची लेकिन रात होने के कारण दो को निकाला गया। जिसमें आशा उम्र 35 वर्ष की मौके पर मौत हो गई नंदनी 7 वर्ष की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया पर नंदिनी की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं प्राची 2 वर्ष का शव सुबह 10:00 बजे गोताखोरों की मदद से बरामद हुआ है। विवाहिता श्रीमती आशा उर्फ़ मीनू के पिता कन्हैया लाल निवासी शिवपुर थाना खैरी घाट ने पयागपुर थाने पर तहरीर दी है कि मेरी बेटी की शादी 12 वर्ष पूर्व विष्णु गुप्ता पुत्र बजरंगी के निवासी कोट बाजार थाना पयागपुर के साथ हुई थी मेरी बेटी से लगातार तीन बेटियां होने के कारण ससुराल जन लगातार ताना मार रहे थे बराबर घर से भाग रहे थे, तथा दहेज की मांग भी कर रहे थे। बीमार होने पर मेरी बेटी से पैसा की मांग करते थे मेरी बेटी के साथ ससुराल के लोग शैतान जैसा बर्ताव कर रहे थे, तथा उसका पति लड़का जन्म न होने के कारण ताना मार रहा था। जिसको लेकर मेरी बेटी तंग आकर पीछे तालाब के अंदर अपना व दो बेटियों के साथ कूद गई। पिता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों शवो को कब्जे में लेकर पीएम के लिए बहराइच भेज दिया है ,थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा की हत्या है या आत्महत्या घटना के बाद ससुराल के लोग फरार हैं।

Author Photo

रईस

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text