Breaking
Tue. Jul 22nd, 2025

नटेरन पुलिस द्वारा 08जुआरियों को जुआ खेलते हुये नगद राशि एवं 03 मोटरसाइकिल सहित जप्त कर किया गिरफ्तार

By News Desk May 17, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
राजेश रघुवंशी

विदिशा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला जी के द्वारा जुआ सट्टा व अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ प्रशांत कुमार चौबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नटेरन आशुतोष सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 17 मई 24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घटवाई में बरगद के पेड़ के पास बना चबूतरा कुछ लोग ताश पत्ती से हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे है मुखविर द्वारा बताये स्थान के पास पहुंचकर देखा तो कुछ लोग ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाते हुये जुआ खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जो बमुश्किल दौडकर घेराबंदी कर निम्न आरोपी गणों को गिरफ्तार किया।
नाम आरोपी

  1. रामस्वरूप पिता मोकम सिंह जाति कुशवाह उमर 29 साल निवासी सिलवाय खजूरी
  2. भागीरथ शर्मा पिता जसवंत शर्मा उम्र 52 साल निवासी सिलवाए खजूरी
  3. राजन पिता बालकिशन जाति रजक उम्र 37 साल निवासी सिलवाय खजूरी
  4. बलराम पिता महाराज सिंह रघुवंशी उम्र 40 साल निवासी सिलवाय खजूरी
  5. प्रेम सिंह यादव पिता धनीराम यादव उमर 42 साल निवासी घटवाई
  6. अनिल शर्मा पिता सेवक शर्मा उम्र 25 साल निवासी नटेरन
    7 राजू महाराज पिता धन्नालाल महाराज कुमार 45 साल निवासी घटवाई
  7. दिनेश कुशवाहा पिता मोर सिंह कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी नटेरन
    जप्त माल
    आरोपीगणों के कब्जे के फड़ से नगद राशि 9370 रूपये तथा 52 ताश के पत्ते ,
    03मोटर साइकिल की कुल अनुमानित कीमत 2,35000/-रूपये जप्तशुदा कुल राशि 244370/-रूपये है विशेष भूमिका
    थाना प्रभारी आशुतोषसिंह , उप निरीक्षक रणवीर सिंह जाट, आर 229 धर्मेन्द्र सिंह, आर 217 दिलीप शर्मा, आर 1029 नवदीप शर्मा, बार 738 जयप्रकाश ,आर अनिल यादव, अंकुश जैन, प्रदीप अलावा , धर्मवीर की रही।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text