“नीर स्नेह-एक पहल” के तहत ली शपथ
अतुल्य भारत चेतना
सन्दीप श्रीवास्तव
लखनऊ। स्टेलर एकेडमी विद्यालय में मदर्स डे के अवसर पर बड़े ही धूमधाम के साथ एक शानदार आयोजन किया गया, और कई तरह के प्रोग्राम कराए गए। मेहंदी प्रतियोगिता, फायर लेस कुकिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कविता, स्लोगन प्रतियोगिता, इत्यादि जिसमे विद्यालय के सभी बच्चों की माताओं ने भाग लिया और अपना अपना हुनर दिखाया।

इसी के साथ संस्था प्रगति विचारधारा फाउंडेशन द्वारा चल रहे नीर स्नेह कार्यक्रम का संचालन भी किया गया जिसके अंतर्गत सभी शिक्षकों और माताओं ने शपथ ली की जल का दुरुपयोग नहीं करेंगे जितनी जरूरत है उतना ही इस्तेमाल करेंगे। इसी के साथ समस्त माताओं को एक एक शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा विभिन्न प्रकार के गेम्स कराए गए। कार्यक्रम में प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा नीरज खरे जी के साथ विद्यालय प्रबंधक एस के अवस्थी प्रिंसिपल अंजली श्रीवास्तव समस्त शिक्षकगण सुषमा सिंह, पूनम सिंह, सुधा चतुर्वेदी, खुशबू, तृप्ति सक्सेना, रचना यादव, अंजली सिंह, मोहन गौर, अशोक सिंह और समस्त अभिभावक गण शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें: प्रेरणा- जो बदल दे आपका जीवन
प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्षा नेहा खरे जी के आवास पर देर रात तक चली भजन संध्या।
देखें कार्यक्रम की एक खास झलक…

subscribe our YouTube channel
Advertisement

