Breaking
Tue. Jul 22nd, 2025

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक 21 मई को

By News Desk May 17, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बेठक मंगलवार 21 मई को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के बेतवा सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने बताया कि यह बैठक कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में प्रातः 10रू30 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), प्रभारी अधिकारी, कलेक्ट्रेट, तहसीलदार, अति. तहसीलदार नायब तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों को मंगलवार 21 मई की प्रातः 10रू30 बजे अद्यतन जानकारी के साथ उक्त बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

अपर कलेक्टर श्री डामोर ने बताया कि राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक में राजस्व संबंधी जिन बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा की जाएगी उनमें राजस्व न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा- कलेक्टर न्यायालय, अपर कलेक्टर न्यायालय, समस्त एसडीएम न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, समस्त तहसीलदार न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन, अतिक्रमण, राजस्व वसूली। राहत की समीक्षा- तहसीलवार, शीर्षवार, परिवर्तित भू-राजस्व, उपकर, प्रीमियम, भू-भाटक, आरबीसी 6 (4) के प्रकरण एवं भुगतान की समीक्षा। भू-अर्जन प्रकरण- भूदृअभिलेख- भू-अर्जन प्रकरण के निराकरण एवं राशि वितरण की स्थिति, आपसी सहमति से भूमि क्रय प्रस्ताव प्रकरणों की समीक्षा एवं राशि वितरण, रजिस्ट्री की समीक्षा, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रकरणों की स्थिति एवं राशि वितरण की स्थिति, स्वामित्व योजना (आबादी सर्वेक्षण), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, नक्शा तरमीम, फसल कटाई प्रयोग (सीसीई), मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना (ग्रामीण), नक्शा विहीन ग्रामों की समीक्षा, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना ( धारणाधिकार ), भूमि आवंटन प्रकरणों की स्थिति, अवमानना प्रकरण ध् उच्च न्यायालय रिट याचिका। विभागवार, तहसीलवार, जनसुनवाई, जनशिकायत, आयोग से प्राप्त शिकायत। अनुभागवार सीएम हेल्पलाईन एवं लोक सेवा गारंटी अन्तर्गत समय-सीमा बाह्य प्रकरण, लंबित ऑडिट कण्डिकाएं – तहसीलवार, वर्ष 2023-24 एवं माह जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 तक जिला कार्यालय, विभागीय कार्यालय, समस्त एसडीएम, तहसील न्यायालयों के रोस्टर निरीक्षण की समीक्षा, लोकसभा निर्वाचन – 2024 भुगतान की समीक्षा, दिनांक 04 जून 2024 को आयोजित मतगणना की तैयारियों की समीक्षा शामिल हैं।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text