Breaking
Tue. Jul 22nd, 2025

निर्माणाधीन साइट से निर्माण सामग्री चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

By News Desk May 12, 2024
Spread the love

अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 05_लाख रुपये की कीमत का चोरी किया गया सरिया बरामद हुआ

अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”

विकासनगर। वादी निवासी कैप निकट शगुन फार्म हाउस शाहपुर कल्याणपुर धर्मावाला विकासनगर देहरादून, द्वारा कोतवाली विकासनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र निर्माणाधीन पुल कुल्हाल से दिनांक 07/05/2024 की रात्रि को सरिया चोरी होने के सम्बन्ध मे दिया, जिस पर कोतवाली विकासनगर में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।

दिनांक 11मई 2024 को घटना में शामिल दो अभियुक्तों 1- अशरफ तथा 2- नौशाद को चोरी किये गए सरिया के कुल 12 बंडल सहित धोला तपड़ रोड पर अशरफ के घर के पीछे से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्तगण

1-अशरफ पुत्र मतलब उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कुल्हाल कोतवाली विकास नगर देहरादून

2-नौशाद पुत्र असगर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कुल्हाल कोतवाली विकास नगर देहरादून

बरामदगी माल

छोटे बड़े कुल 123 नग सरिया(25mm) PRIME GOLD *(कीमत लगभग 5 लाख रुपए)

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text