Breaking
Tue. Jul 22nd, 2025

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By News Desk May 12, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

देहरादून। झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर शनिवार, दिनांक 11 मई 2024 को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि सुभारती ट्रस्ट के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ० वी०पी० सिंह रहें।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ० देश दीपक, उप-प्राचार्या डॉ० रुपा हंसपाल, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ० रविन्द्र सिंह असवाल, प्रचार-प्रसार-जनसंपर्क प्रमुख डा० प्रशांत कुमार भटनागर, ए०पी०सी० श्री लाल जी अस्थाना एवं ए०एम०एस० डॉ दिपिका भयाना द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत बाल-वृक्ष भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप नर्सिंग अधीक्षिका श्रीमती प्रियंका चौधरी द्वारा किया गया।

अस्पताल के (कार्यवाहक) नर्सिंग अधीक्षक कैप्टन दीपक शर्मा ने बताया कि 12 मई 1820 को फ्लॉरेंस नाईटेंगल का जन्म ईटली के फ्लॉरेंस नामक स्थान पर हुआ था। फ्लॉरेंस नाईटेंगल को “लेडी विद ए लैम्प के नाम से जाना जाता हैं। इन्हें आधुनिक नर्सिंग आंदोलन का जन्मदाता माना जाता हैं। इन्ही को सम्मान देते हुए प्रतिवर्ष 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। साथ ही उन्होंने पन्ना दाई के महान बलिदान के बारे में भी सबको विस्तार से बताया।

सुश्री अंजली राणा एवं अन्य नर्सिंग ऑफिसरों द्वारा एक नाटक के माध्यम से फ्लॉरेंस नाईटेंगल के जीवन का सजीव प्रदर्शन किया गया जिसके दर्शकों द्वारा काफी सराहना प्राप्त हुई। इस अवसर पर नर्सिंग स्टॉफ द्वारा नृत्य एवं गायन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसके लिए श्री आशीष, श्री आशु कुमार एवं सुश्री मनीषा शाह इत्यादि को पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट नर्सिंग सेवा प्रदान करने वाले नर्सिंग अधिकारी श्रीमती नीलम ग्रंथी, सुश्री पल्लवी भंडारी, श्रीमती कल्पना, सुश्री प्रियंका अग्री, श्रीमति आरती, श्री अमिताभ शर्मा एवं सुश्री कंचन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में श्री कलम सिंह राणा, श्रीमती ज्योति भारद्वाज, सुश्री महिमा, सुश्री आकृति इत्यादि का सहयोग रहा। इस अवसर पर सुभारती अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text