Breaking
Tue. Jul 22nd, 2025

नेशनल लोक अदालत में 2610 प्रकरणों का निराकरण हुआ

By News Desk May 11, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जाकिर हुसैन के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मसूद एहमद खान के निर्देशन में आज शनिवार को आयोजित की गई नेशनल लोक अदालत में जिले में 2610 प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर निराकरण किया गया है।

नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री जाकिर हुसैन प्रधान के द्वारा जिला न्यायालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रजवल्लित कर किया गया जिसमें समस्त न्यायाधीशगण, विद्युत विभाग, बैंक, भारत संचार निगम, नगर पालिका परिषद एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।

जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मसूद एहमद खान ने बताया कि लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये 32 खण्डपीठों के द्वारा आपराधिक शमनीय प्रकरण, सिविल प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत प्रकरण, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, राजस्व
प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, विद्युत, जल एवं संपत्तिकर संबंधी प्रकरणों, बीएसएनएल तथा बैंकों के वसूली प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया गया।

नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित 521 प्रकरणों का तथा 2089 प्रीलिटीगेशन के प्रकरणों का इस प्रकार कुल 2610 प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामें के आधार पर किया गया। इन प्रकरणों में समझौता राशि रूपये 5,32,82,964 /- है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text