Breaking
Tue. Jul 22nd, 2025

शान्ति अवधि के लिए आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं अधिकारी: डीएम व एसपी

By News Desk May 12, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान से 72 घण्टे पूर्व व्यय अनुवीक्षण तथा आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय, पुलिस प्रेक्षक के.एस.एस.वी. सुब्बारेड्डी व व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन की उपस्थिति में जिलाधिकारी मोनिका व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित प्रकरणों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें।

डीएम व एसपी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शान्ति अवधि हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पूरी संजीदगी के साथ लागू करें तथा आदर्श आचार संहिता तथा व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित टीमों, स्टैटिक सर्विलांस टीमों को क्रियाशील रखा जाय तथा वाहनों इत्यादि की सघन जॉच भी की जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अन्तर्राष्ट्रीय तथा अन्तर जनपदीय सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाय।
डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए ज़ोनवार चिकित्सकांें की टीम तथा तीवन रक्षक दवाओं के माकूल बन्दोबस्त रखें जाएं। डीएम ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए ट्राईसाइकिल/व्हीलचेयर व सहयोगी के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्थाएं भी सम्पन्न करायी जायें। सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाता पर्ची वितरण कार्य के बारे में भी लोगों से जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ लोगों को मतदान के लिए प्ररित भी किया जाय तथा मतदाताओं को ईपिक व आयोग द्वारा सुझाये गये विकल्पों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाय।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों यह भी निर्देश दिया कि शान्ति अवधि तथा मतदान के दिन आयोग को प्रेषित की जाने वाली सूचना के ससमय प्रेषण हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग की मंशानुरूप वेबकास्टिंग के लिए भी सभी सम्बन्धित बूथों पर माकूल बन्दोबस्त किये जायें तथा मॉडल बूथों सहित अन्य सभी बूथों की पर्याप्त साफ-सफाई तथा अन्य प्रबन्ध भी सुनिश्चित कराये जायें।
डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टी में शामिल कर्मचारियों को इस बात का सुझाव दिया जाय कि मौसम के अनुरूप अपने साथ आवश्यक दवाएं इत्यादि अवश्य ले जायें ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व नगरीय क्षेत्र के लिए नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पोलिंग बूथों पर पहुॅचने वाली पोलिंग पार्टियों हेतु भोजन इत्यादि की व्यवस्था समय से कराना सुनिश्चित करें।
डीएम व एसपी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था अवश्य करायें ताकि देर शाम तक मतदान चालू रहने की दशा में कार्मिकों व मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। डीएम व एसपी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। सभी अधिकारी व कर्मचारी बुलन्द हौसलों के साथ निर्भीक होकर अपने उत्तरदायित्वों का निवर्हन करें। सामान्य प्रेक्षक श्री राय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र केे अन्दर किसी को मोबाइल साथ लेकर जाने की अनुमति न दी जाय। इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर. उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीआरओ डॉ देवेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य सम्बधित अधिकारी मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text