बच्चो के हाथ मे मतदान जागरूकता स्लोगन की तख्तियां देख जरवल बोला पहले मतदान फिर जलपान
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। आदर्श नगर पंचायत जरवल द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिसमें नगर के मतदाताओं को दिनांक 20 मई 2024 को होने वाले चुनाव में मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जरवल कि ई ओ खुशबू यादव ने रैली के दौरान राहगीरों के साथ पटरी दुकान दारों से कहा की वोट डालने से कोई वंचित न रहे लोगो को जागरूक करते हुए कहा ये आपका अधिकार भी है अच्छी सरकार चुनने का आपके मतदान से सरकार बनती है इस लिए मतदान के महापर्व मे बढ़ चढ़ कर मतदान करे तथा लोगो को प्रेरित भी करे।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सुश्री खुशबू यादव अध्यक्ष महोदया श्रीमती तसलीम बानो, फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती तरन्नुम फातिमा, जरवल पुलिस चौकी इंचार्ज श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह और नगर पंचायत कर्मचारीगण व भारी संख्या मे छात्र व छात्राओं की आकर्षण करने वाली टोली भी मौजूद रही।
subscribe our YouTube channel