अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार मिश्र के तत्वाधान मे श्री राम कृष्ण सरस्वती शिशु मंदिर मां केशमती पूर्व माध्यमिक विद्यालय,इटवा कुनगाई-बस्ती में दिन-रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।


जिसमें अतिथि के रुप में इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ( समाजसेवी ),गणेश पाण्डेय जटाशंकर मिश्र-ब्लॉक प्रमुख गौर, शिरीष पाण्डेय ब्लॉक प्रमुख परसरामपुर,अन्य गणमान्य लोगो ने ज्ञान की देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।क्रार्यक्रम का सचांलन अरूण कुमार द्विवेदी जी ने किया।


तथा उपस्थित सभी लोगो का आभार सर्वेश कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य जी ने दूर-दराज से पधारे अतिथि व अभिभावक गणो का स्वागत व अभिनन्दन कर किया तथा प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों व समस्त विद्यालय परिवार को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनां दी।


इस वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती गीत,स्वागत गीत,काव्यवाली,नाटक एंकाकी,प्रहसन ,चैता गीत,


होलीगीत जैसे रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा इसी कड़ी में छोटे छोटे नन्हे बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को अपनी तरफ आक्रषित किया।


विद्यालय परिवार की तरफ से सभी अतिथियों स्वागत किया गया।इस अवसर पर दिग्विजय सिंह राना,मनोज पाठक बृजराज शुक्ल,


नागेंद्र सिंह शिंकु विनयशंकर मिश्र आदि अभिभावक गण व गुरूजनबिंद,अतिथिगण,महिलाएं उपस्थित रहे।
subscribe aur YouTube channel
