अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
रुपईडीहा/बहराइच। पवित्र माह रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज नगर पंचायत रुपईडीहा के विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई। जामा मस्जिद में हाफिज कशीद ने अलविदा की नमाज पढ़ाई।छोटी मस्जिद में मौलाना असरार,रुपईडीहा गांव में मौलाना मुईनुद्दीन ,बरथनवा मस्जिद में हाफिज शमशुल हक,नई बस्ती में हाफ़िज़ अज़ीज़ ने नमाज़ पढाई।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में नमाजियों ने शिरकत की । इस अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में सुरक्षा के लिये पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई।

इसके पूर्व नगर पंचायत रुपईडीहा द्वारा नगर की सभी मस्जिदों के आसपास साफ सफाई व चूनाकारी कराई गयी रुपईडीहा में शाही इमाम मौलाना कसीद अहमद ने अपने खुतबे मे पाक माह रमजान उल मुबारक के आखिरी असरे में लैलतुल कद्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ईद के संबंध में जानकारी दी की ईद की नमाज रुपईडीहा ईदगाह में 10:00 बजे अदा की जाएगी नमाज के बाद मौलाना कसीद अहमद ने मुल्क में अमन चैन कायम हो इसके लिए दुआ मांगी।
subscribe aur YouTube channel
