Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

अलविदा की नमाज शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई

By News Desk Apr 5, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
विशाल कुमार

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र वाराणसी में आज शुक्रवार को अलविदा कि नमाज़ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्वक अदा किये वहीं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि यह महीना बड़े ही अफजल व पाक होता है। रमजान के पाक महीना में मुस्लमान के लोग मस्जिद में कुरान की तिलावत करते हैं व तरबी भी पढ़ते है और रोजा रख कर लोग अल्लाह की तिलावत करते हैं यह महीना मुस्लिम सामुदायिक के लिए बड़े ही पाक और नेक माना जाता है।

आज शुक्रवार के दिन 1:15 पर तरबी की नमाज जमात के साथ शांतिपूर्वक अदा की गई बनकट गांव के इमाम एकलाख मिर्जापुर ने बताया कि मस्जिद में करीब डेढ़ सौ लोगों ने अलविदा की नमाज अदा की आपको बता दें

कि चौबेपुर,धरहरा, बहादुरपुर,छितमपुर,पलकहा, चन्द्रावाती, डूबुकिया, नरपतपुर, उमरहा आदि जगहों पर शान्ती पूर्वक नामाज को लोगों ने अदा किया वहीं पर मुस्लिम समुदाय के छोटे भाई बुजुर्ग भी सामील रहे मुस्लिम समुदाय के लोग ने बताया कि ईद कि नामाज सुबह 7:30 मिनट पर अदा कि जायेगी अलविदा कि नामाज के बाद लोगों ने वतन में शान्ति व अमन कि दुआ भी मांगें।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text