Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को संकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत गोष्ठी का हुआ आयोजन

By News Desk Apr 4, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
विशाल कुमार

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य द्वारा गुरुवार,दिनांक 04 अप्रैल 2024 को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में सर्किल पिण्डरा के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी कर निम्नलिखित दिशा-निर्देश निर्गत किये गये-
1-आगामी लोकसभा चुनाव-2024 हेतु आने वाले पुलिस बल के ठहरने,बिजली,जनरेटर एवं मूल भूत व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये मूलभूत सुविधाओं को समय से दुरुस्त करा लिया जाये |

2-विगत विधानसभा/लोकसभा निर्वाचन के दौरान विधानसभा वार निर्वाचन के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरुद्द निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये|
3-आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम,गुण्डा एक्ट,जिला बदर की बृहद स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये|
4-थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाये तथा उनके विरुद्द निरोधात्मक कार्यवाही की जाये|
5-थाना क्षेत्र के ड्रग्स माफियाओं एवं शराब माफियाओं का थानावार चिन्हीकरण करवाते हुये उनके विरुद्द कार्यवाही सुनिश्चित की जाये|
6- वल्नरेबल,संवेदनशील व अतिसंवेदनशी मतदान केन्दों का चिन्हीकरण कराया जाये तथा ऐसे क्षेत्रों में निकट भविष्य में अर्ध सैनिक बलों के साथ रूट मार्च कराया जाए|जिन स्थानों पर शान्ति व्यवस्था वाधित होने की सम्भावना हो। ऐसे स्थानों पर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए|
7-जनपद की अभिसूचना इकाई की सक्रियता को बढ़ाते हुये लाभप्रद सूचनाओं का संकलन किया जाये तथा संकलित सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये|
8-सर्किल के थानों में घटित अपराधों यथा-हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़खानी आदि से सम्बन्धित में प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जाये तथा पूर्व में पंजीकृत अभियोगों में प्रभावी पैरवी करते हुये समय से गवाहों के मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाये|
9-सर्किल पिण्डरा के समस्त थानों के वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये|


10-सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आने वाली सूचनाओं / घटनाओं को त्वरित संज्ञान में लेते हुये तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए|
11- गैर जमानती वारण्ट का समय से तामीला करा लिया जाए एवं मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत न होने वाले वारण्टियों को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश कराया जाए।
12-अवैध शस्त्रों व कारतूसों तथा अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुये अवैध शस्त्रों की बरामदगी सुनिश्चित की जाये|
13-समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गस्त करायी जाये तथा दिन के दौरान भी भ्रमणशील रहते हुये क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल द्वारा कानून व्यवस्था कायम रखे जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाये|
14-सीसीटीएनएस प्रणाली से शस्त्र लाइसेंस धारकों का अपराधिक इतिहास प्राप्त करके चुनाव प्रभावित करने वालों के विरुद्ध शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जाए।
15-लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उपलब्ध जनशक्ति व शस्त्रों की उपलब्धता का आंकलन कर लिया जाये तथा शस्त्रों की साफ-सफाई भी सुनिश्चित कर ली जाये|
इस दौरान श्री आकाश पटेल,अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन,सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा व सर्किल पिण्डरा के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text