अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन
गाजीपुर। अतुल्य भारत चेतना के गाजीपुर ब्यूरो चीफ अफ़सर हुसैन का गुरुवार, दिनांक 04 अप्रैल को भाजपा कार्यालय जाना हुआ है,जहां पर वार्ड नंबर 5 के सभासद शनि चौरसिया जो मोहल्ला मीयनपुरा को सुभाष नगर में पड़ता है,

उनसे बातचीत में यह पता चला की बहुत से कामों का उजागर किया गया है,जिसमें से साफ है,सीधी रास्ता जो जाती है वह बंद थी लोगों का आना-जाना नहीं हो पता था

उस रास्ते को बनवाया गया तथा पानी की समस्याओं को दूर किया गया।इस तरह से कई समस्याओं को दूर किया गया।
subscribe aur YouTube channel
