अतुल्य भारत चेतना
रिजवान अंसारी
गौरा/गोण्डा। विधानसभा 301गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा श्री दयाराम चौधरी पब्लिक स्कूल बस्तीख़ास बभनजोत के वार्षिकोत्सव समारोह में सम्मिलित होकर विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं उपहार से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से शिक्षा और इसकी महत्ता पर संवाद किया।


गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालय के प्रबंधक श्री लाल बाबू वर्मा जी एवं अध्यापक बंधुओं को बधाई दी इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत,सरस्वती वंदना,नाटक प्रस्तुत कर वहां उपस्थित अभिभावक,छात्रों का मन लुभाया।
subscribe aur YouTube channel
