छात्रा ने एसपी से मिल न्याय की लगाई गुहार
पीड़ित छात्रा ने स्थानीय पुलिस पर भी लगाया आरोप
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर छात्रा से अश्लीलता मारपीट व धमकी देने वाले दो आरोपियों के खिलाफ जरवल रोड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार बीते 20 मार्च को जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत एक छात्रा अपने घर से गेहूं पिसवाने चक्की पर जा रही थी,तभी रास्ते में अंकित वर्मा पुत्र कमल वर्मा निवासी ग्राम धनसरी थाना जरवल रोड छात्रा को अश्लील इशारे करने लगा,जिसका विरोध करने पर अंकित व ग्राम प्रधान पुत्र सुरेन्द्र वर्मा ने छात्रा के साथ अश्लीलता के बाद मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला। छात्रा की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो दोनो आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग गए।

मारपीट में छात्रा का हाथ फ्रैक्चर हो गया है।तत्काल छात्रा ने जरवल रोड थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी,लेकिन छात्रा का आरोप है कि पुलिस ने लीपापोती कर मामले को रफा दफा कर दिया। तब पीड़ित छात्रा ने बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला से मिलकर आप बीती सुनाई। मामले का संज्ञान को लेकर एसपी ने जरवल थाना के थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जरवल रोड थाना प्रभारी बृजराज प्रसाद ने बताया की दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। छात्रा का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान व जिला से मेडिकल कराया जा चुका है। मेडिकल रिपोर्ट अभी नही मिली है। विवेचना जारी है।
subscribe aur YouTube channel
