मुल्क में खुशी व अमनो-सुकून की दुआ मांगी
अतुल्य भारत चेतना
इरफ़ान
नवाबगंज/बरेली। जिले के कस्बा क्योलड़िया थाना क्षेत्र के परसरामपुर गांव में हजरत मुकाम शाह बाबा का मजार शरीफ है चार रोज उर्स के साथ बुधवार को कुल शरीफ सम्पन हुआ। यहां पर आसिफ सुल्तानी और सोफिया चिश्ती एवं छोटे मजीद सोलह कब्बालो को बुलाया गया।

परसरामपुर में काफी काफी दूर से लोग प्रोग्राम सुनने के लिए आए। कुल शरीफ में भी काफ़ी लोग तशरीफ लाए, लोगों ने चादर पोसी की और हमने सुकून की शांति के लिए सभी लोगों ने दो अभी मांगी और लंगर का भी काफी बड़ा इंतजाम किया कल शरीफ में हजारों की तादाद में लोगों ने शिरकत की, मोहम्मद मुनाजिर मोहम्मद आरिफ मोहम्मद जावेद बब्लू प्रधान मोहम्मद आलम मोहम्मद जावेद मोहम्मद फैजान और मस्जिद के इमाम भी शामिल थे।
subscribe aur YouTube channel