Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

भाजपा द्वारा कसौधन समाज की राजनीति में अनदेखी से बिफरे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष: कसौधन राजू गुप्ता

By News Desk Mar 7, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

बहराइच। अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा ट्रस्ट द्वारा भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश में कसौंधन बाहुल्य क्षेत्र 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती से अपने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के ऊर्जावान नेता वरिष्ठ व्यवसायी विभिन्न सामाजिक ,व्यापारिक संगठनो और भाजपा में पदाधिकारी श्री रितेश गुप्ता के लिए लोकसभा का टिकट मांगा था। पार्टी ने उनको टिकट न देकर अन्य को टिकट दे दिया जो कसौधन समाज के ऊपर कुठाराघात है। इसकी सूचना मिलते ही अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कसौधन श्री राजू गुप्ता अपने दल बल के साथ पुणे से चलकर संगठन के मंडल कार्यालय पहुँचे जहाँ पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि
आज फिर लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है। एक उम्मीद थी कि इस बार हमारे समाज के तेज तर्रार युवा साथी रितेश गुप्ता को भाजपा के द्वारा टिकट दिया जाएगा परन्तु उनका नाम काटकर अन्य को दे दिया गया यह कसौधन समाज की खुली उपेक्षा है। कसौधन समाज अपने ऊपर अब इस अनदेखी को बर्दाश्त नही करेगा इसका जवाब चुनाव में कसौधन समाज जरूर देगा

पिछले कई माह से रितेश जी ने पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में कड़ी मेहनत किया है। पार्टी के प्रचार प्रसार में पूर्ण समर्पण भाव से काम किया जो दायित्व पार्टी ने सौपा उसका सम्यक निर्वहन किया लेकिन शायद कसौधन वैश्य होने के नाते पार्टी ने उनका मूल्य नहीं आका जिससे आज कसौंधन समाज क्षुबद्ध है

कसौधन समाज भाजपा का परम्परागत वोट बैंक है फिर भी भाजपा उसकी अनदेखी करती जा रही है। जनसंघ के स्थापना काल से आज तक कसौधन समाज भाजपा को ही वोट देता आ रहा है। और भाजपा कसौधन समाज को सिर्फ अपना वोट बैंक ही मानती रही जिसका नतीजा यह रहा है। आज तक कसौधन समाज को राजनीति में कही कोई हिस्सेदारी नही दी गई।

भाजपा के द्वारा अभी किसी भी कसौधन भाई को लोकसभा विधानसभा राज्यसभा एम एल सी नही बनाया गया है।

उत्तरपद्रेश में 23 प्रतिशत वैश्य समाज का वोट है। भाजपा ने हमेसा कसौधन समाज को सिर्फ इस्तेमाल किया, उनको लंच,मंच तक ही सीमित रखा। जो अब बर्दाश्त नही होगा। गोरखपुर से आये संगठन के प्रदेश महामंत्री विनोद कसौधन ने कहा कि योगी जी की कर्मस्थली रही गोरखपुर में कभी भी कसौधन भाई को न तो चेयरमैन, न लोकसभा, न विधान सभा मे उम्मीदवार बनाया गया जबकि गोरखपुर में बहुतायत सँख्या में कसौधन जाति के लोग रहते और हमेशा भाजपा को ही वोट देते है। फिर भी उनको अनदेखा किया जा रहा है। बाहर से प्रत्याशियों को बुलाकर के हम ही लोगों से वोट दिलवाया जाता है और हम लोग देखते रह जाते है। सिर्फ भाजपा के परंपरागत वोट होने के कारण सिर्फ हमें वोटर तक ही सीमित रक्खा गया है। श्रावस्ती वह लोकसभा है जहां पर कसोंधन समाज के लगभग 3 लाख से अधिक वोटर है फिर भी पार्टी कसौधन समाज को एक टिकट नहीं दे सकी यह घोर निंदनीय है।
श्रावस्ती जिला अध्यक्ष रामकिशोर ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले उत्तरपद्रेश में भाजपा मे सभी जिलों में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति हुई लेकिन वहां पर भी निराशा हाथ लगी सभी जगहों से कसौधन के किसी भी व्यक्ति को जिला अध्यक्ष नही बनाया गया जो वैश्य समाज को सिर्फ बेवकूफ बनाया गया है।
क्या भाजपा के हाथों कसौधन समाज बिक चुका है। क्या हमें राजनीति का हिस्सा नही बनाया जाएगा ऐसे में मजबूर होकर हम सबको अब राजनीति में हिस्सेदारी के लिए कठोर कदम उठाना ही पड़ेगा।

अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा के प्रदेश संगठन मंत्रीकसौधन संजय गुप्ता ने बताया कि अब आर पार की लड़ाई लड़ने के लिये सभी जिलों के कसौधन भाइयो को एक जुट होना पड़ेगा अन्यथा सिर्फ शिकार किये जायेंगे सभी राजनीतिक पार्टियों के क्योकि हम सब बिखरे हुवे है। इसका फायदा सभी राजनीतिक दल उठा रहे हैं।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text