1.12 किग्रा अवैध गांजा व 20 ग्राम स्मैक बरामद, पुलिस ने किया चालान
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा : नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस ने लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा और स्मैक बरामद की है।
पुलिस की सख्ती से मादक तस्करों पर नकेल
डीआईजी सहारनपुर के निर्देशन में परिक्षेत्र भर में नशे के अवैध कारोबार, मादक पदार्थों की तस्करी एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो आरोपियों को धर दबोचा।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
गांजा व स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि फैसल निवासी मोहल्ला आर्यपुरी, कस्बा कैराना के पास से 1.12 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। वहीं, शहजाद निवासी ग्राम मोहम्मदपुर राई से 20 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय बताए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर दोनों का चालान कर दिया।