Breaking
Wed. Aug 20th, 2025

Chhindwara news; शालेय जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता सम्पन्न

Spread the love

6 विकासखंडों के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

अतुल्य भारत चेतना
अखिल सुर्यवंशी

छिंदवाड़ा। स्थानीय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग हॉल में आज शालेय जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संयोजन प्राचार्य एडिफाई स्कूल के तत्वावधान में किया गया, जिसमें जिले के 6 विकासखंडों से लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स

खिलाड़ियों ने दिखाया जज्बा

प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने शानदार फुर्ती, अनुशासन और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। जिले के अलग-अलग स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने एक-दूसरे से मुकाबला करते हुए कराते कला के प्रति अपनी लगन और तैयारी को साबित किया। खेल प्रेमियों और उपस्थित अभिभावकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

आयोजन को सफल बनाने में रहा सभी का सहयोग

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में ओमकार मोहबे, हनुमान तिवारी, रविन्द्र जायसवाल, संजय बुजाड़े, प्रवीण बागमारे, मेवालाल मंडलोई, संजय कहार, रवि मोहबे, कविता थापा, शिखा मालवी, प्रज्ञा सोनी, शालिनी परतेति, अनिरुद्ध सोनी, पंकज बिनारे, अथर्व सोनी, आन्या सोनी, नेहा रावत, राजीव शर्मा, राशि आरसे एवं मनोज कुशराम का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़ें : श्रावस्ती जिले के पौराणिक इतिहास एवं भौगोलिक विस्तार तथा यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी

विजेताओं को मिली शुभकामनाएँ

प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी प्रताप ईवनाती, राकेश चौरसिया, आशा माहौले, जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया तथा एडिफाई स्कूल के डायरेक्टर सुमित साहू ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल भावना का विकास होता है। चयनित खिलाड़ी आगामी मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर

खेल भावना को बढ़ावा देने पर जोर

अधिकारियों ने विद्यार्थियों से कहा कि खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक क्षमता का विकास होता है, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मअनुशासन भी मजबूत होता है। कराते जैसे मार्शल आर्ट बच्चों को आत्मरक्षा और आत्मविश्वास दोनों प्रदान करते हैं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text