Breaking
Wed. Aug 20th, 2025

Kairana news; जे॰ ए॰ नेशनल एकेडमी पहुँचा कौशल रथ

Spread the love

छात्र-छात्राओं को दी गई कंप्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग, होनहार छात्र का हुआ सम्मान

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

सोंता रसूलपुर। कौशल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित कौशल रथ सोमवार को सोंता रसूलपुर स्थित जे॰ ए॰ नेशनल एकेडमी पहुँचा। यहाँ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी प्रदान की गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया और डिजिटल शिक्षा की बारीकियों को समझा।

इसे भी पढ़ें : कम बजट में आने वाले Samsung के Smart Phones, जानिए कीमत और फीचर्स

विधायक व प्रबंधक ने किया उद्घाटन

कौशल रथ का उद्घाटन थानाभवन विधायक अशरफ़ अली ख़ान तथा विद्यालय के प्रबंधक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मास्टर जाहिद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा आवश्यक

विद्यालय के प्रबंधक मास्टर जाहिद ने कहा कि आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने केंद्र सरकार तथा कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी का इस नवाचारपूर्ण पहल के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं, विधायक अशरफ़ अली ख़ान ने कहा कि इस प्रकार की योजनाएँ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराती हैं, जिससे शिक्षा का स्तर और भी ऊँचा होगा।

इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं

होनहार छात्र का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान एकेडमी के होनहार छात्र मोहम्मद मुदस्सर पुत्र उस्मान राव को विधायक अशरफ़ अली ख़ान, प्रबंधक मास्टर ज़ाहिद एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें : पतंजलि की डिजिटल कृषि पर रिसर्च: किसानों के लिए फायदेमंद, उत्पादन में इजाफा

गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस मौके पर प्रबंधक मास्टर जाहिद के साथ भुट्टू प्रधान, इस्लाम प्रधान, असलम प्रधान, मुर्तजा ठेकेदार, मास्टर गुफ़रान, जिया उर रहमान, राव अश्पाक, राव सलीम, मुजम्मिल राणा, डॉ॰ सऊद, जिया उल हक सहित एकेडमी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text