Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

Kairana news; 13 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना। जनपद न्यायालय परिसर में आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसी के मद्देनज़र गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली की प्रभारी सचिव एवं सीजेएम प्रतिभा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।

इसे भी पढ़ें : श्रावस्ती जिले के पौराणिक इतिहास एवं भौगोलिक विस्तार तथा यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी

अधिकारियों की रही मौजूदगी

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें-

  • जिला आबकारी अधिकारी,
  • सहायक निबंधक सहकारी समिति,
  • प्राविधिक शिक्षा विभाग (पॉलीटेक्निक, आईटीआई),
  • बेसिक शिक्षा अधिकारी,
  • जीएसटी विभाग,
  • जिला समाज कल्याण अधिकारी,
  • जिला अग्निशमन अधिकारी,
  • जिला विद्यालय निरीक्षक,
  • जिला सूचना अधिकार
    विशेष रूप से शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स

लोक अदालत की सफलता पर गहन विचार-विमर्श

बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु रणनीति और तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रभारी सचिव ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र और सुलभ न्याय मिल सके।

इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा

लोगों को मिलेगा शीघ्र न्याय

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वाद जैसे बैंक ऋण, बिजली-पानी के बिल, दुर्घटना मुआवजा, पारिवारिक विवाद, राजस्व संबंधी वाद आदि का आपसी सहमति से समाधान कराया जाएगा। इससे न केवल न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी, बल्कि पक्षकारों को समय और धन की बचत भी होगी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text