Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

एड्स नियंत्रण हेतु जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

By News Desk Feb 20, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव

बस्ती। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, के सहयोग से जिला एड्स नियंत्रण समिति में मेनस्ट्रीमिंग के अंतर्गत एचआईवी, एड्स नियत्रंण हेतु मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समन्वय स्थापित कर आम लोगों को एचआईवी/एड्स के नियंत्रण हेतु जागरूक करें।
अपर जिला न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीश कुमार मिश्रा ने एचआईवी/एड्स अधिनियम, 2017 पर चर्चा करते हुए सम्पूर्ण धाराओं से लोगों को अवगत कराया। उन्होने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इस अधिनियम का उल्लंघन करता है, तो कम से कम 3 माह का कारावास, जिसे 02 साल तक बढ़ाया जा सकता है एवं 1 लाख तक का जुर्माना अथवा दोनो हो सकता है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रमाशंकर दूबे ने बताया कि जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर एचआईवी/एड्स मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के साथ ही एचआईवी संक्रमितों के प्रति सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद के 05 विकास खण्डों में मेनस्ट्रीमिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

कार्यशाला के दौरान प्रभारी जिला क्षयरोग अधिकारी डा. एके गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
जिला क्षयरोग चिकित्सालय ने एचआईवी/एड्स विषय पर विस्तृत जानकारी दिया और सभी से अपेक्षा की कि ब्लॉक स्तर पर होने वाले कार्यशालाओं के आयोजन में सहयोग प्रदान करें। कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर, दिशा यूनिट अखिलेश कुमार सिंह ने एच0आई0वी/एड्स पर चर्चा करते हुए यौन जनित रोगों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया।
कार्यशाला का संचालन करते हुए ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव अम्बुज कुमार यादव ने बताया कि इस कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विभागों के माध्यम से अति संवेदनशील विकास खण्ड को चिन्हित कर बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओं, ब्लाक स्तरीय सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू, आशा संगिनी, ए0एन0एम0, ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी तथा प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस दौरान दिशा यूनिट के सुभाष चन्द्र यदुवंशी, अनुपम शुक्ला सहित सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र, पीपीटीसीटी, ओएसटी सेन्टर, ब्ल्ड बैंक, विहान, अहाना, लिंक वर्कर स्कीम परियोजना, यूपीएनपी प्लस, लक्षित हस्तक्षेप परियोजना, एआरटी सेन्टर, जिला प्रोबेशन कार्यालय, जिला कारागार के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text