Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

कांग्रेस के क्राउड फंडिंग खातों को आयकर विभाग द्वारा सरकार के दबाव में फ्रीज किए जाने पर प्रदर्शन और विरोध

By News Desk Feb 20, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अफ़सर हुसैन

गाजीपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा युवा कांग्रेस के बैंक खातों को सीज किए जाने के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार 19 फरवरी सोमवार को दिन में 1 बजे से प्रदेश कमेटी के निर्देश पर गाजीपुर के मोहनपुरवा स्थित आयकर कार्यालय का घेराव कर गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कमेटी के सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से आयकर विभाग का गांधीवादी तरीके से किया विरोध प्रदर्शन। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तख्ती और नारों से आयकर विभाग को सरकार के दबाव में असंवैधानिक कार्य न करने का नारा बुलंद किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि हाल ही में क्राउड फंडिंग के द्वारा आमजन से सहायता राशि प्राप्त की गई थी। जिसे आयकर विभाग ने पक्षपात पूर्ण ढंग से भाजपा सरकार के दबाव में सीज कर दिया है, ऐसे खातों को सीज करने का भाजपा सरकार का रवैया लोकतंत्र विरोधी है।

जिसकी हम घोर निन्दा करते हैं। एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा एआईसीसी और यूथ कांग्रेस के क्राउड फंडिंग खाते को मनमाने और द्वेषपूर्ण रवैए के चलते आयकर विभाग पर दबाव बनाकर फ्रीज करा दिया है, जो गलत और असंवैधानिक है, पूर्व प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा ने कहा कि सरकार के दबाव में सरकारी एजेंसियां गलत कार्य कर्वरही हैं, इसलिए हमलोग यहां आयकर कार्यालय का घेराव कर सही कार्य करने के लिए विभाग के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस वक्ताओं ने प्रदर्शन कर आयकर अधिकारियों से मांग की है कि सरकार के दबाव में नहीं संवैधानिक रूप से सही और नीतिगत कार्य करें।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य डॉ मार्कंडेय सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, महबूब निशा एवं उषा चतुर्वेदी,चंद्रिका सिंह, राजेश गुप्ता,आलोक यादव, सुमेर कुशवाहा, ओम प्रकाश पांडे, जफरुल्लाह अंसारी,आशुतोष गुप्ता, परवेज खान , विद्याधर पांडे, शशि भूषण राय, झुन्ना शर्मा,शबीहूल हसन, आदिल अख्तर,रईस अहमद, विनोद सिंह, विजय शंकर पांडे, प्रदीप निषाद, रविन्द्र चौहान, सुशील सिंह, प्रकाश नारायण पांडे, राहुल कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text