Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

364 मरीजों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ पाया

By News Desk Feb 19, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

देहरादून। युवा सेवा दल व आरोग्यधाम वैलफेयर सोसायटी के संयुक प्रयास से श्री तुलसी प्रतिष्ठान मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा ओ पी डी, दवा, टेस्ट हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें शहर के जाने माने डॉक्टर विपुल कंडवाल ( गेस्टओ सर्जन ) ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया और पेट की बीमारी से संबंधित मरीजों को परामर्श दिया । डॉ. कंडवाल ने सफल चिकित्सा शिविर के लिए आयोजकों की सराहना की । डॉ. कंडवाल ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का कैंप में आना दर्शाता है कि इस प्रकार के कैंप का आयोजन हर महीने होना चाहिए और हम आगे भी अपना सहयोग देने को तैयार हैं ।कैंप में डॉ. अभय कुमार व डॉ. आकांक्षा फिजिशियन, डॉ. संजीव कुमार , डॉ. तेजस सूद, डॉ. तरुण दास, डॉ. तरुण कुमार व डॉ. गगनदीप ने मौके पर मरीजों को देखा और परामर्श दिया ।
टाटा 1 एम जी डॉ. गंभीर व डॉ. जौहरी ने मौके पर सभी प्रकार की जांच की ।

कैंप में युवा सेवा दल के संरक्षक मंडल श्री बृज लाल बंसल , श्री कमल नागपाल, श्री अनिल माटा, श्री पुरुषोत्तम भट्ट व श्री विशाल गुप्ता आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया ।
निशुल्क चिकित्सा कैंप को सफल बनाने में एस पी दुबे, मीत अग्रवाल, विनीत नागपाल, ऋषभ माटा, निलेश माटा, कार्तिक बंसल,पुनीत चावला, परमजीत सिंह, संजीव मनोथिया, आकाश दिवाकर ,शिवांग गुप्ता, मुकुल बहल, निशांत आहूजा, दीपक जेठी,राहुल मत्ता ,नितिन अग्रवाल एव अनुज शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text