Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का डीएम व एसपी ने निरीक्षण

By News Desk Feb 19, 2024
Spread the love

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित उ.प्र. पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा रविवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। दूसरे दिन पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का डीएम व एसपी ने निरीक्षण कर व्यवस्था पर नजर रखी। बहराइच में 472 आवेदकों ने पुलिस भर्ती परीक्षा छोड़ दी।
जिले में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। दूसरे दिन की लिखित परीक्षा पर नजर रखने के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का डीएम व एसपी ने औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने दूसरे दिन प्रथम पाली में सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज व महाराज सिंह इण्टर कालेज तथा द्वितीय पाली में राजकीय बालिका इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज बहराइच परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर संचालित हो रही लिखित भर्ती परीक्षा का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। गौरतलब हो कि प्रथम पाली में सम्पन्न हुई परीक्षा में 7104 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 6632 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 472 आवेदकों ने लिखित परीक्षा छोड़ दी। माना जा रहा है की बरती जा रही सख़्ती के चलते 472 आवेदक परीक्षा देने नहीं आए।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text