Breaking
Fri. Jul 25th, 2025

बालिका शिक्षा व सशक्तिकरण, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

By News Desk Jan 24, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बाबागंज,बहराइच जन समुदाय को बालिका शिक्षा व सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करने तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर ईक्टिविटी के अंतर्गत विकास क्षेत्र नवाबगंज के रुपईडीहा व बाबागंज बाजार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसदौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा पंजीकृत नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा नाटकों की संगीतमय प्रस्तुतियों के माध्यम से जनमानस को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने,डीबीटी से प्राप्त धनराशि से बच्चों को यूनिफॉर्म,जूता-मौजा,बैग आदि सुविधाएं दिलाने के लिए प्रेरित किया।

टीम के सदस्यों ने स्थानीय भाषा बोली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के दिलों में बेटियों के प्रति संवेदना उत्पन्न करने के साथ-साथ बालिका शिक्षा के महत्व को भी बताया। खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने कहा कि हमें बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेद‌ नहीं करना चाहिए बल्कि बेटियों को बेटों के समान ही उन्नति के अवसर सुलभ कराना चाहिए जिससे कि वे अपने जीवन में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि आप बेटियों को विद्यालय अवश्य भेजें।इस दौरान एआरपी सुनील कुमार, राकेश मौर्या,शिक्षक धर्मेंद्र, आनंद भूषण मिश्र,शाजदा खातून,शाहीन अंजुम,मोहम्मद सलीम, हुस्ना बेग़म,एजाज अहमद,अजय कुमार सहित भारी संख्या में बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे।
Subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text