अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। रूपईडीहा पुलिस ने एक नेपाली अपहृत युवक को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है।रुपईडीहा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि एक नेपाली युवक पेसल खत्री पुत्र गिरबहादुर खत्री निवासी लीखू गांव पालिका वार्ड न0 7 जिला ओखल ढुंगा राष्ट्र नेपाल जो फेसबुक के जरिए कुछ भारतीय युवकों के संपर्क में आया था। जिनसे उनकी सोशल मीडिया के जरिए बातचीत हो रही थी। सोमवार को अपहरणकर्ता युवकों ने नेपाली युवक को लालच देकर रूपईडीहा बुलाया और उन्हें अपहरण कर लिया और जान से मारने के उद्देश्य से जंगल की तरफ ले गए तभी नेपाली पुलिस के जरिए रुपईडीहा पुलिस को यह जानकारी दी गई। तत्परता से रुपईडीहा पुलिस ने एक टीम बनाकर अपहरण कर्ताओं के पीछे लगा दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहरण कर्ता स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या यूपी 15 बीबी 6500 से अपहरण कर ले गए थे ।

मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अनटहवा जंगल की तरफ जाती दिखाई दी । फौरन पुलिस की टीम पीछा करते हुए अंतहवा जंगल पहुंची । जहां पर अपहृत नेपाली युवक को वाहन में उसके हाथ पीछे बांधकर बैठाए हुए थे । तभी पुलिस ने सतर्कता से अपहरणकर्ता सहित अपहृत युवक को बरामद कर लिया । पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान कमाल पुत्र बस्लू निवासी सिसैया जनपद लखीमपुर,मोनू खान पुत्र जव्वाद खान निवासी करमपुरवा जनपद लखीमपुर,रिजवान खान पुत्र करार खान निवासी मुंडा थाना निघासन जनपद लखीमपुर को गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्रवाई के बाद नेपाल पुलिस के हवाले अपहृत युवक को कर दिया गया और पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
Subscribe our YouTube channel

