Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

भारत विकसित संकल्प यात्रा के बैनर तले

By News Desk Jan 19, 2024
Spread the love

शिक्षा विभाग का शॉप बैंक स्वच्छता अभियान की अनोखी पहल-रणवीर

अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी

बहराइच मोदी सरकार के द्वारा प्रत्येक गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संचालित करने के क्रम में जनपद बहराइच के विकास खंड फखरपुर के ग्राम पंचायत नंदवल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी गौरव वर्मा और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना भैया रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज पाण्डे ने की सभी विभागों के द्वारा जनजागरूकता हेतु स्टाल लगाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जूनियर हाईस्कूल नंदवल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के द्वारा किया गया बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर आदि वितरित किया गया।

शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता के लिए शॉप बैंक तैयार करवाया गया है विद्यालयों में जो भी अतिथि या अधिकारी आता है उनके माध्यम से शॉप बैंक में साबुन दान करने का अनुरोध किया जाता है जिससे बच्चे स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक जागरूक हो कार्यक्रम में सुवेद वर्मा,एडीओ पंचायत ध्रुव कुमार त्रिपाठी , शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी , अध्यक्ष मिथलेश , महामंत्री उमेश कुमार ,संगठन मंत्री प्रेम कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता मंत्री संदीप रॉय उपाध्यक्ष इरसाद अहमद शिक्षक जितेंद्र राय , संगीता वर्मा , उदय सिंह, सुरेंद्र गौड़, रमेश अवस्थी, रामबचन सोनी, प्रताप जायसवाल ,सविता तिवारी ,ग्राम प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text