Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

शहीद मंगल पाण्डेय ने देशवासियों में जगाई थी आजादी की अलख : कैला

By News Desk Jan 13, 2024
Spread the love

टाउनशिप में हुआ 1857 शहीद मंगल पाण्डेय नाटक का मंचन

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। कान्हा की नगरी में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अजय कुमार तिवारी की प्रेरणा से मथुरा रिफाइनरी के हिंदी अनुभाग द्वारा राजभाषा हिंदी के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु मथुरा रिफाइनरी एवं मथुरा रिफाइनरी नगर में विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में मथुरा रिफाइनरी नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मथुरा रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (टीएस &एचएसई) अजय कैला ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में आयोजित किए गए कृष्ण रंगम थिएटर ग्रुप मथुरा के 20 कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत शहीद मंगल पांडेय के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें नाटक के माध्यम से लोगों को हिंदी राजभाषा एवं देशप्रेम के प्रति जागरूक किया। मथुरा रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक अजय कैला ने शहीद मंगल पांडेय का जीवन हम सभी देशवासियों के लिए प्रेरणादायक है, उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ सबसे पहले शहीद मंगल पांडेय ने विद्रोह का बिगुल फूंककर देशवासियों में आजादी की अलख जगाई थी।

इसी श्रृंखला में राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार को तकनीक से जोड़ते हुए अर्धवार्षिक ई ब्रजेश्वरी पत्रिका का शुभारंभ किया गया। ई ब्रजेश्वरी पत्रिका का विमोचन अजय कैला द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजभाषा विभाग के राजभाषा के प्रचार प्रसार से संबन्धित पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस आयोजन में भास्कर हाजरिका, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), महाप्रबंधक गण, उप महाप्रबंधक गण, कर्मचारी संघ के सभापति मुकेश शर्मा, ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव रविन्द्र यादव, सीईसी मेम्बर आशीष दहिया, विप्स, मार्केटिंग, पाइप लाइन, नराकास मथुरा, सीआईएसएफ यूनिट आईओसी उप कमाण्डेंट अभिषेक कुमार साहू एवं केंद्रीय विद्यालय तथा डीपीएस विद्यालय के प्रतिनिधि गणों की गरिमामई उपस्थित रही। कार्यक्रम में के. गोपीनाथ उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के मार्ग दर्शन व धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text