नगर के गणमान्य लोगों के संग वरिष्ठ जन हुए शामिल
अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर/बिलासपुर |ऐतिहासिक नगरी रतनपुर में वनभोज की गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। यह आयोजन पिछले चौदह वर्षों से नगर से कुछ दूरी पर अलग अलग वन प्रांतरो में रखी जाती है। इस वर्ष ग्राम घासीपुर के सागौन प्लांट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें नगर के गणमान्य लोगों के साथ वरिष्ठ जन शामिल होकर छत्तीसगढ़िया व्यंजन डुबकी कढ़ही के साथ भोजन का आनंद लिया। इसके साथ ही गीत, ग़ज़ल भी नगर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष नगर के कुछ स्वयं सेवी व्यक्तियों द्वारा आयोजित किये जाते हैं। जिसमें नगर के कुछ व्यवसायी एवं समाज सेवी व्यक्ति तन मन धन से सहयोग करते हैं ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक व्यक्तियों को एक मंच पर लाना होता है। आयोजन में सामाजिक समरसता की भावना निहित होती है। इसमें सभी जाति समुदाय के लोग एकत्रित होते हैं और वन के सौंदर्य के साथ गीत ग़ज़लों के बीच भोजन का आनंद लेते है। वनभोज कार्यक्रम के इस आयोजन के संबंध में आयोजन समिति के सदस्य मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि लोग वर्ष में एक दिन प्रकृति के साथ जुड़े और प्रकृति की गोद में बैठ कर भोजन का आनंद लें साथ ही नगर के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बालकृष्ण मिश्रा, मुकेश श्रीवास्तव, संजय चंदेल, श्रवण विश्वकर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
subscribe our YouTube channel
