अतुल्य भारत चेतनाप्रमोद कश्यप रतनपुर/बिलासपुर। ऐतिहासिक नगरी रतनपुर के मां महामाया धर्मशाला में छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज का प्रांतीय सम्मेलन दिनांक 17 दिसंबर 2023 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया गया। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी जिले एवं ब्लाक से स्वजाति बंधु उपस्थित हुए।

बैठक में सर्वसम्मति से समाज को आगे बढ़ाने छत्तीसगढ़ के स्वर्णकार समाज में एकरूपता लाने तथा इस प्रकार के आयोजन सभी जिला एवं तहसील स्तरों में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। समाज के सभी स्वजाति बंधुओ ने पहले भी कई बैठकों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। महामाया की नगरी रतनपुर में मां महामाया की कृपा से प्रदेश स्तर की इस कार्यक्रम में स्वर्णकार /सोनी भाइयों बहनों की उपस्थित सराहनीय रही। बैठक में समाज में उत्पन्न समस्याओं का भी निराकरण किया गया एवं आगे के लिए रणनीति बनायी गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में एकरूपता लाना तथा समाजिक परिचय के माध्यम से समाज को सही दिशा में अग्रसर करना है। तथा समाज की अंतिम पंक्ति में रह रहे व्यक्ति को एक छत के नीचे सामूहिक विचार विमर्श हेतु आमंत्रित करना है। समाज में एकरूपता भाईचारा एवं संगठन की मजबूती का लक्ष्य एक स्वर से दिखाई दिया। इसी उद्देश्य से यह प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला एवं तहसील के पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित थे शक्ति, कोरबा, कोरकोमा, रायपुर, रतनपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, खैरागढ़ , जगदलपुर, मरवाही, जांजगीर चांपा, बेलगहना, पथरिया, टिकरी, सरायपाली, पकरिया, सकरी, तखतपुर, भिलाई, बरमकेला, कोटा , सारंगढ़, लोरमी, लगभग 41 गांव एवं तहसील स्तर से स्वर्णकार बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ध्रुव सोनी खैरागढ़, रविंद्र सोनी रतनपुर,कृष्णा कुमार सोनी लोरमी, रुपचंद्र सोनी लोरमी, नीरज सराफ लोरमी,मनोज सोनी कोरबा, रमाकांत सोनी सेतगंगा, परमेस्वर सोनी चांपा, शशि भूषण सोनी, अजय सोनी बिलासपुर,श्रीमती जयंती सोनी बिलासपुर,श्रीमती निशा सोनी बिलासपुर, शशि भूषण स्वर्णकार, जयदेव सोनी चापा, रामेशवर सोनी बिलासपुर नरेश चंद्र स्वर्णकार रायगढ़, पवन सोनी रायगढ़, अमरनाथ सोनी चापा, संजय सोनी रतनपुर, कमल सोनी, बलराम सोनी आदि का विशेष योगदान रहा।
