Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

प्रतीक गुप्ता को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार शैक्षिक नवाचारी प्रयासों व छात्रों में नैतिक मूल्यों के विकास हेतु हुए सम्मानित :

By News Desk Dec 26, 2023
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना

अशोक कुमार सोनी

बहराइच जिले में बलहा विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय अशरफ़ा में कार्यरत शिक्षक प्रतीक गुप्ता को बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज एवं स्वप्रेरित शिक्षक समूह एडुस्टफ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय नवाचारी शिक्षक समागम संगोष्ठी में नवाचारी प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रयागराज के सारस्वत पैलेस में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य डायट एवं सीटीई अशोक कुमार सिंह ने कहा कि टीम एडुस्टफ उत्तर प्रदेश के प्रयास सराहनीय व अनुकरणीय है ऐसे नवोन्मेषी शिक्षकों के प्रयासों से पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा को एक नई पहचान हासिल हो रही है। स्वप्रेरित शिक्षक समूह एडुस्टफ की संस्थापिका जौनपुर की शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जनपदों से चिन्हित ऐसे शिक्षकों को प्रतिभागिता का अवसर मिला है जो अपने कामों से अन्य शिक्षकों के लिए निरंतर प्रेरणा उत्पन्न कर रहे हैं साथ ही निपुण प्रदेश की संकल्पना को साकार करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने नवाचारी कक्षा प्रयासों का प्रदर्शन पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से दिया, जिसमे नवोन्मेषी प्रयासों व उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों यथा छात्र उपस्थित, नामांकन, अधिगम संप्रति, समुदाय के सहयोग, निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए अलग-अलग तरह के प्रयासों से किस प्रकार से अपने विद्यालय और जनपद में प्रतिकूल परिस्थितियों को भी अनुकूल बनाया है आदि विषय शामिल रहे। संगोष्ठी में प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा स्वनिर्मित टीचिंग लर्निंग मैटेरियल्स टीएलएम का भी प्रदर्शन किया गया। प्रयागराज जनपद में राज्य स्तरीय समान मिलने पर बलहा ब्लॉक के शिक्षक प्रतीक गुप्ता को जहां एक ओर स्थानीय शिक्षकों ने बधाई दी, वहीं बीईओ बलहा विभा सचान ने भी हर्ष व्यक्त किया तथा इससे अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा लेने की बात कही।

इस मौके पर आँचल श्रीवास्तव, हिमानी पोरवाल, पूरनलाल चौधरी, हेमन्त यादव, प्रतीक्षा त्रिपाठी, प्रीति मिश्रा, अर्चना पांडेय, अनिल कुमार, गरिमा मिश्रा, अमित उपाध्याय, डॉ० यासमीन, विनोद कुमार, लोकेश श्रीवास्तव सहित तमाम सुधिजनो ने बधाई दी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text