गाय-भैंसो को सस्ते दामों में बेचने का विज्ञापन डालकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें (Read Also): जियो और एयरटेल मोबाइल नेटवर्क में खराबी से उपभोक्ता परेशान
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
डीग – डीग जिले के कस्बा जुरहरा पुलिस ने रात्रि के समय सायबर ठगी करते हुए एक आरोपी पकड़ा। सोशल मीडिया पर दूध देने वाली गाय-भैंसो को सस्ते दामों में बेचने का विज्ञापन डालकर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ करते हैं सायबर ठगी करता था। मुखबीर द्वारा सूचना मिली नई तहसील के पीछे बैठकर एक व्यक्ति सायबर ठगी कर रहा है। इस सूचना पर थाना जुरहरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहाँ पर एक व्यक्ति मोबाइल फोन चलाते हुये दिखाई दिया। जिसको पकडा जाकर नाम पता पूछा तो अपना नाम अरमान पुत्र होशियार जाति मेव उम्र 22 साल निवासी खेंचातान थाना जुरहरा जिला डीग राज. होना बताया। जिसको जरिये फर्द गिरफ्तारी गिरफ्तार कर मुल्जिम के कब्जे से एक एण्ड्रोईड मोबाइल फोन जब्त किया गया !

