पुलिस थाना नगर की बड़ी कार्रवाई: एक साल से फरार गौतस्कर व मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): डिजिटल क्राप सर्वे से कृषि क्षेत्र में आयेगी क्रान्ति: डीएम
डीग – डीग जिले के कस्बा नगर की पुलिस थाना नगर ने अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक साल से फरार चल रहे गौतस्कर सहित एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है।
थाना नगर के अनुसार दिनांक 08.09.2025 को श्री दारा सिंह, एएसआई, मय जाप्ता द्वारा गौतस्करी के मामले में वांछित अभियुक्त सोहिल पुत्र सब्बा उर्फ जिक्का उर्फ सल्ला, जाति कसाई, निवासी कस्बा नगर, थाना नगर, जिला डीग को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना हाजा के प्रकरण संख्या 319/2024 अंतर्गत धारा 3, 5, 8 आर.बी.ए. एक्ट एवं धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम में एक वर्ष से फरार चल रहा था।
इसके अतिरिक्त पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में वीकेश उर्फ मक्खी पुत्र कमल, उम्र 19 वर्ष, जाति गुर्जर, निवासी सुन्दरावली, थाना नगर, जिला डीग को भी गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा में प्रकरण संख्या 309/2024 अंतर्गत धारा 303(2), 317(2), 313, 317(5), 318(4), 341(2), 345(3), 61(2)(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से संबंधित प्रकरणों में तफ्तीश एवं पूछताछ जारी है।

