80 लाख का ठेका दाबे हुए खोखले अब भी लगा गंदगी और कीचड़ का अंबार
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): किसान अन्नदाता सम्मलेन का हुआ आयोजन
डीग – डीग जिले में पहाड़ी कस्बे के नगर पालिका क्षेत्र में 80 लाख रुपये के सफाई ठेके के बावजूद गंदगी और कीचड़ का अंबार लगा हुआ है, जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कस्बे के मुख्य मार्ग से सटे गुर्जर मोहल्ले और लोधा राजपूत मोहल्ले में कीचड़ व गंदे पानी के भराव की वजह से पैदल राहगीरों का इन रास्तों से गुजरना असंभव हो गया है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि 80 लाख रुपये का सफाई ठेका होने के बावजूद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था नदारद है तथा नगरपालिका द्वारा किए जाने वाले सफाई के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। लोगो द्वारा जब नगर पालिका प्रशासन से इस संबंध में बात की जाती है तब अधिकारी यह कहकर जवाब देते हैं कि इन रास्तों का टेंडर हो चुका है। लोगों का कहना है कि टेंडर केवल सड़कों के नवीनीकरण का हुआ है, न कि गंदगी और गंदे पानी के भराव को हटाने का।
लोगों का आरोप है कि इन गली-मोहल्लों में दिनों दिन बढ़ती गंदगी के कारण निकलना मुश्किल हो गया है तथा इससे बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। कस्बे में स्थित भोलावास, नांदनखेड़ा और मंडेलावास क्षेत्रों के निवासियों द्वारा जब अधिशाषी अधिकारी (ईओ) राजकुमार को गंदगी और सफाई व्यवस्था की समस्या बताई गई तब उन्हें नोटिस थमा दिया गया। स्थानीय लोगो द्वारा ईओ के रवैये को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

