रिपोर्टर/पतित यादव
इसे भी पढ़ें (Read Also): प्रबंधकों के क्षुद्र स्वार्थ वश विकास से दूर होते जा रहा ऐतिहासिक रत्नेश्वर महादेव मंदिर
लोकेशन/बागबाहरा
राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जी जयंती) के शुभ अवसर पर रक्तवीर समूह बागबाहरा द्वारा 11 जनवरी 2026, दिन रविवार को स्थान जिन कुशल जैन भवन बागबाहरा में रक़्तदान शिविर संपन्न हुआ.
शिविर में कुल 40 रक्तदाताओं राजेश कुमार यादव, नीरज चन्द्राकर, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, हर्षराज सिंह छाबड़ा, प्रखर चंद्राकर, अंशुमान कर, आर्यमान कर, उमेश वर्मा, मधु जगवानी, शुभमन जगवानी, माधुरी ध्रुवंशी पुजारा, नन्द कुमार ध्रुवंशी, पूर्ण प्रसाद ध्रुवंशी, जितेन्द्र चंद्राकर, सतीश यादव, योगेंद्र चंद्राकर, कृष्ण कुमार चंद्राकर, जावेद खान, प्रमोद पाणिग्रही, राहुल कृष्ण श्रीवास्तव, विवेक जैन, कमलेश यादव, ललित मिश्रा, भागवत यादव, पूरन सबर, राहुल तिवारी, भूपेंद्र ध्रुव, अभिषेक यादव, तरुण कुमार नायक, नरेश चंद्राकर, विवेक साहू, धर्मेन्द्र चंद्राकर, दुर्गेश बोकड़े, प्रियेश जैन, प्रशांत गुप्ता, शंकर यादव, डिगेश ठाकुर, भूपेंद्र चंद्राकर, मो. नासिर, प्रियांशु सिंह ने रक्तदान किया.
आयोजक संस्था रक्तवीर ने कार्यक्रम हेतु जिन कुशल जैन भवन निःशुल्क प्रदान करने के लिए जैन समाज का आभार व्यक्त किए है. साथ ही कार्यक्रम हेतु प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का भी आभार प्रकट किए है.

