अतुल्य भारत चेतना (खुमेश यादव)
सुदूर अंचलों में शिविर लगाकर की जा रही कार्रवाई
नारायणपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025-26 के अंतर्गत नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के नो मैपिंग श्रेणी अर्थात केटेगरी-सी के मतदाताओं की सुनवाई की प्रक्रिया लगातार जारी है। इस कार्य के लिए 1 ईआरओ और 12 ऐईआरओ की नियुक्ति की गई गई है जो सुनवाई का कार्य कर रहे है। ऐसे मतदाताओं के क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर कार्रवाई की जा रही है।
जिले के सुदूर अंचल के गांव पांगुड, आकाबेड़ा, ओरछा, जीवलापदर, सोनपुर, बेनूर, भाटपाल सहित अन्य स्थानों पर भी सुनवाई एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु शिविर लगाए जा चुके हैं तथा शेष ग्रामों में भी शिविर आयोजित कर केटेगरी-सी के मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किए जा जाएंगे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): डीएम की अध्यक्षता में मिहींपुरवा में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
केटेगरी-सी में वे मतदाता शामिल हैं जिनका स्वयं का अथवा उनके माता-पिता या दादा-दादी का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में उपलब्ध नहीं है। इस श्रेणी में नारायणपुर विधानसभा-84 के कुल 8,027 मतदाता चिन्हित किए गए हैं। ऐसे मतदाताओं से पात्रता के सत्यापन हेतु निर्धारित 13 प्रकार के दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जमा कराया जा रहा है। इन मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से सुनवाई संबंधी नोटिस तामिल किए जा रहे हैं।
प्रारंभिक प्रकाशन के लिए दावा–आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है जबकि सुनवाई की अंतिम तिथि 14 फरवरी तय की गई है।

