Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

NSUI के ‘एक पेड़ भविष्य के नाम’ अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज में हुआ भव्य वृक्षारोपण

एक पेड़ भविष्य के नाम” – नरसिंहपुर पीजी कॉलेज में NSUI ने उठाए पर्यावरण के लिए प्रभावशाली कदम

अतुल्य भारत चेतना (राजकुमार दुबे)

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश NSUI के तत्वावधान में “एक पेड़ भविष्य के नाम” अभियान के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नरसिंहपुर में एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के आदेशानुसार तथा नरसिंहपुर NSUI जिला अध्यक्ष ईशान राय के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मुख्य आतिथ्य महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर अर्पित सक्सेना ने किया।

इस पर्यावरण संरक्षण अभियान के माध्यम से युवा छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दर्शाते हुए वृक्षारोपण किया। यह पहल न केवल हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों – “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” – को व्यावहारिक रूप से चरितार्थ करने का भी प्रयास है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

  • मध्यप्रदेश NSUI के पूर्व सोशल मीडिया चेयरमैन अंकुर बटरी
  • पूर्व कॉलेज अध्यक्ष शिवम पाठक
  • छात्र नेत्री निकिता सक्सेना
  • NSUI जिला सचिव निखिल सराठे
  • छात्र नेता देवांश पटेल, रहित खान, मोहित रजक, साकेत पटेल, सुनील पटेल, मनोज पटेल, आशीष सिलावट, नितिन मेहरा, सचिन पटेल, करण यादव, साकेत लोधी, वैभव नेमा

इसके अलावा महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थी और शिक्षकगण भी इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर शामिल हुए।

NSUI के इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण जागरूकता पैदा करना, जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में योगदान देना तथा एक बेहतर और हरित भविष्य का निर्माण करना है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text