स्वच्छता नागरिक सहभागिता एवं जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
संवाददाता धुर्व अग्रवाल
इसे भी पढ़ें (Read Also): बच्ची की किलकारी सुन छलक पड़े श्वेता सिंह की खुशी के आँसू
डीग – ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के प्रमुख पड़ाव पूंछरी स्थित श्रीनाथ जी मंदिर परिसर में रविवार को स्वच्छता नागरिक सहभागिता एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हुआ। कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने स्वयं झाड़ू लगाकर और कचरा उठाकर श्रमदान किया। मंत्री को सफाई करते देख अधिकारी, कर्मचारी और आमजन भी अभियान में शामिल हो गए। इस अवसर पर मंत्री बेढ़म ने कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य और सकारात्मक वातावरण जुड़ा है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों को स्वच्छ रखने की अपील की। जिला कलेक्टर ने मंत्री का तुलसी पौधा भेंट कर स्वागत किया।

