शादी की अर्जी लगाने के नाम पर 150 करोड़ की ठगी करने वाले जीजा साले को किया गिरफ्तार
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): लेखपाल की जिम्मेदारी अपने क्षेत्र में फसल अवशेष जलने की घटनायें बिल्कुल न होने दे – डीएम
डीग – डीग जिले के कस्बा कामां उपखंड क्षेत्र के गॉंव नंदेरा में अपंजीकृत व फर्जी मैरिज ब्यूरो खोलकर शादियों कराने के नाम पर करीब 150 करोड रूपये की धोखाधडी व ठगी करने के करीब 50 प्रकरणों में वांछित आरोपी व ब्यूरो सैकुल खांन व उसके साले असरू को किया गया गिरफ्तार।
आरोपियों के खिलाफ थाना कैथवाडा सहित डीग व अलवर जिले के विभिन्न थानों पर दर्ज हैं धोखाधडी के करीब 50 से अधिक प्रकरण। आरोपी प्रकरणों में गिरफ्तारी से बचने के लिये वेशभूषा व स्थान बदल कर चल रहे थे लम्बे समय से फरार।
डीएसटी टीम द्वारा पकडा गए है 1. सैकुल पुत्र जुहुरू निवासी नंदेरा थाना कामां जिला डीग 2. असरू पुत्र खेराती नीमला कैथवाड़ा।

