Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

शादी की अर्जी लगाने वाले को किया गिरफ्तार, मामला, 150 करोड़ की ठगी का

शादी की अर्जी लगाने वाले को किया गिरफ्तार, मामला, 150 करोड़ की ठगी का

संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर

डीग – डीग जिले के कस्बा कामां उपखंड में अपंजीकृत व फर्जी मैरिज ब्यूरो खोलकर शादियों कराने के नाम पर करीब 150 करोड रूपये की धोखाधडी व ठगी करने के करीब 50 प्रकरणों में वांछित आरोपी व मैरिज ब्यूरो चीफ सैकुल खांन व उसके साले असरू को किया गया गिरफ्तार।

आरोपियों के खिलाफ थाना कैथवाडा सहित डीग व अलवर जिले के विभिन्न थानों पर दर्ज हैं धोखाधडी के करीब 50 से अधिक प्रकरण। आरोपी प्रकरणों में गिरफ्तारी से बचने के लिये वेशभूषा व स्थान बदल कर चल रहे थे लम्बे समय से फरार।

डीएसटी टीम द्वारा पकडा गए है 1. सैकुल पुत्र जुहुरू निवासी नंदेरा थाना कामां जिला डीग 2. असरू पुत्र खेराती नीमला कैथवाड़ा।

#राकिब_की_खबर #dainik_samcahar #rakib_patrkar #दैनिक_समाचार #nonfollower #nonfollowers

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text