रामनगर – कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में महिला पर हुए जानलेवा हमले के बाद वन विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बबलिया क्षेत्र से एक नर बाघ को ट्रैंक्यूलाइज कर लिया। बाघ को ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है, जहां से उसके सैंपल जांच के लिए सीसीएम हैदराबाद भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला पर हमला इसी बाघ ने किया था या नहीं।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को कॉर्बेट के ढेला जोन में लकड़ी लेने गई सांवल्दे पश्चिमी गांव निवासी सुखिया देवी पर बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया था और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया था।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; गैस सिलेंडर लीक होने से महिला झुलसी पुलिस की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना
घटना के बाद शनिवार से ही वन्यजीव चिकित्सकों की टीम बाघ को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई थी। बृहस्पतिवार को बाघ बबलिया क्षेत्र के आसपास दिखाई देने पर टीम ने रणनीति के तहत कार्रवाई तेज कर दी।
सीटीआर के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि वन्यजीव चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा ने शाम सात बजे से रेस्क्यू वैन के साथ क्षेत्र में डेरा जमाया हुआ था। देर रात करीब दो बजे बाघ को सफलतापूर्वक ट्रैंक्यूलाइज किया गया। बाघ की उम्र लगभग आठ से नौ वर्ष आंकी गई है।

