हल्द्वानी – नौ महीने के लंबे अंतराल के बाद अमर उजाला की ओर से आयोजित खबरों के लिटिल मास्टर की मंडल स्तरीय न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। प्रतियोगिता में कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
परिणामों के अनुसार डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी, खटीमा (उधमसिंह नगर) के कक्षा 10 के छात्र दीपांशु गहतोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शेरवुड कॉलेज, नैनीताल के कक्षा 10 के छात्र दिव्यम अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहे, जबकि निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी के कक्षा 10 के छात्र यथार्थ मेहरा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): नगर अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में व्यापार मंडल कैराना के पदाधिकारियों ने कैराना के नवनियुक्त सी०ओ० का माला और पटका पहनाकर किया अभिनंदन
विजेताओं के नामों की घोषणा कुमाऊं मंडलायुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने की। उन्होंने तीनों विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें राज्यपाल की ओर से राजभवन में सम्मानित किया जाएगा।
दीपक रावत ने इस अवसर पर कुमाऊं की युवा पीढ़ी को अखबार पढ़ने और समसामयिक घटनाओं से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनके विचार और अनुभव भी जाने।

