Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जनपद बहराइच के ग्राम आम्बा में आयोजित हुआ निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

जनपद बहराइच के ग्राम आम्बा में आयोजित हुआ निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

बहराइच 10 जनवरी 2026 दिन शनिवार। सीमावर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण, रोगों की रोकथाम तथा पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल की 70वीं वाहिनी राजन कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में “एफ” समवाय के “ग्राम अम्बा” में वृहद निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कुल 125 पशुओं का अनुभवी पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क उपचार किया गया। इसके अतिरिक्त 24 लाभार्थियों को आवश्यक पशु औषधियाँ एवं विटामिन आदि पूर्णतः निःशुल्क वितरित की गईं। इस शिविर में ग्राम अम्बा सहित आसपास के कुल 04 गाँवों के पशुपालकों ने अपने पशुओं का इलाज कराकर लाभ उठाया। ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित इस जनकल्याणकारी पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

कमान्डेन्ट राजन कुमार श्रीवास्तवने बताया कि पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से क्षेत्र के पशुपालकों को न केवल आर्थिक राहत मिली, बल्कि पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के प्रति जागरूकता भी बढ़ी। सशस्त्र सीमा बल समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास तथा आम जनमानस से सुदृढ़ संबंध स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है ।

शिविर के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी, सुजौली डॉ. बिपिन बिहारी द्वारा पशुओं का परीक्षण एवं उपचार किया गया। इस अवसर पर उप निरीक्षक (सा.) भास्करानंद जोशी, मुख्य आरक्षी (पशु चिकित्सा) अजित सिंह सहित अन्य बलकर्मी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर के सुचारु संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बलकर्मियों द्वारा पशुपालकों को पशुओं की देखभाल, टीकाकरण, स्वच्छता एवं संतुलित आहार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी गईं।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text