Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

रोमांचक मुकाबले में बहराइच हंटर सात विकेटों से विजयी

रोमांचक मुकाबले में बहराइच हंटर सात विकेटों से विजयी

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

दिनांक 10 जनवरी 2026 दिन शनिवार

बहराइच:–स्व. कुशमेंद्र सिंह राणा की स्मृति में खेला जा रहा ग्लैमर टाइप प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला बहराइच डेयरडेविल एवं बहराइच हंटर्स के बीच खेला गया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वॉलीबॉल सचिव प्रेमनाथ तिवारी मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीए सेक्रेटरी इशरत महमूद खान मौजूद रहे ।दोनों ही अतिथियों के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया। बहराइच डेयरडेविल के कप्तान रोहित बलरामपुरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया । निर्धारित 22 ओवरों के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेयरडेविल के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए । डेयरडेविल की तरफ से अनंत सिंह ने 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 61 रन व, सैयद आजम ने 16 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। हंटर्स की तरफ से हरि अनंत एवं यश शुक्ल 2 – 2 करन देव ने 6 विकेट अपने नाम किए। 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बहराइच हंटर्स की तरफ से नदीम अहमद ने 54 रन और हरि अनंत ने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बहराइच हंटर ने 142 रनों का लक्ष्य 21 ओवरों में हासिल कर लिया। और बहराइच हंटर ने 8 विकेटों से यह मुकाबला जीत लिया। शानदार प्रदर्शन की बदौलत कारण देव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। तुषार सोनी को बेस्ट स्ट्राइकर व हरि अनंत को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। आज के मैच में अंपायरिंग की भूमिका आतिफ खान एवं अखिल अहमद ने निभाई ।स्कोरर की भूमिका में यश चौरसिया मौजूद रहे ।आंखों देखा हाल आदिल जमीर के द्वारा सुनाया गया।लाइव प्रसारण गोविंद सिंह चौहान ने किया। इस दौरान सुनील राय इफ्तिखार अली, रामानंद सिंह, देवाशीष राय आयुष चित्रांश, कार्तिकेय सिंह, आशुतोष कैराती,सारिक एवं अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text