Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

भारत नेपाल सीमावर्ती इलाके में स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर (रुपईडीहा) परिसर में आज जिला प्रशासन के तत्वावधान में मिशन नारी शक्ति का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित

भारत नेपाल सीमावर्ती इलाके में स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर(रुपईडीहा)परिसर में आज जिला प्रशासन के तत्वावधान में मिशन नारी शक्ति का आयोजन

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

दिनांक 10 जनवरी 2026 दिन शनिवार

मिशन नारी शक्ति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बालिका, महिलाओं ने नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए सामूहिक संकल्प लिया तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे शशक्त नारी-समृद्ध प्रदेश से प्रत्येक घर को जोड़ने के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की बात कही।विद्यालय प्रबंधन की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओ को प्रमाण पत्र देकर नशा मुक्त आंदोलन को प्रभावी बनाने का सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया।

नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति अभियान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने कहा कि नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति है जिनके सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन के लिए ही जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जिससे जुड़कर हर बेटी ,हर माता सुरक्षित हो, आत्मनिर्भर हो और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने यही मिशन शक्ति आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है।विद्यालय प्रबंधक रूल ऑफ लॉ सोसाइटी अध्यक्ष(अवध)संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्थाओं का समन्वय बनाकर अवैध नशा कारोबार क्रय-विक्रय, उपभोग एवं उत्पादन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रभावी जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध नशा पर पुर्ण विराम संभव हो सके थाना अध्यक्ष रुपईडीहा रमेश सिंह रावत ने बताया कि पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घरेलू विवाद, हिंसा व आत्महत्या रोकने के लिए पुलिस कर्मियों की ओर से विशेषज्ञ कॉउंसलिंग की व्यवस्था है तथा थाना परिसर में ही महिला साइबर सेल का गठन किया गया है ।साइबर स्टॉकिंग एवं साइबर बुलिंग की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।विधायक प्रतिनिधि सौरभ वर्मा व समाज सेवी हरिहर ने क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण में विशेष कार्ययोजना चलाये जाने की बात कही तथा उपेक्षित व शोषित लोगो को त्वारित न्याय दिलाने में बढ़ चढ़ कर सहभाग का आवाहन किया।प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव ने शैक्षणिक क्षेत्र में और अधिक संस्थाओं के संचालन की आवश्यकता बताई तथा बालिकाओं से प्रशिक्षित

व शिक्षित होने का आवाहन किया।किसान परिषद संयोजक शिव पूजन सिंह ने नशा से होने वाले शारीरिक व मानसिक समस्याओं की ओर लोगो का ध्यान आकृष्ट कराया तथा संगठन द्वारा चलाये जा रहे “विष मुक्त खेती नशा मुक्त गांव” अभियान से जन जन को जोड़ने का आवाहन किया शिक्षाविद बनारस गिरी ने प्रज्ञा गीत प्रस्तुत कर लोगो से नशा से दूर रहने का आवाहन किया।कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त सेवाकर्मी आयूष वर्मा ने किया।महिला आरक्षी प्रिया पांडेय ने मिशन शक्ति केंद्र,महिला हेल्प डेस्क ,महिला रिपोर्टिंग परामर्श केंद्र, मिशन शक्ति कक्ष व एन्टी रोमियो स्क्वाड आदि विषयक की विस्तृत जानकारी दिया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख (नवाबगंज) जय प्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास -सबका विश्वास व सबका प्रयास अभियान को प्रभावी ढंग से गति दे रही है वीमेन पावर लाइन 1090,ऑनलाइन फैमिली कॉउंसलिंग, महिला साइबर सेल,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराशित महिला पेंशन योजना आदि कार्यक्रम के माध्यम से शोषित व वंचित समाज को भी संरक्षण देने का प्रभावी प्रयास किया जा रहा है हम सब उसके सहभागी बने तभी हमारा समाज,प्रदेश व राष्ट्र मजबूत व शसक्त बनेगा । आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किसान परिषद ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ,नमामि गंगे अभियान संयोजक चंद्रप्रकाश मिश्र, प्रधान संगठन उपाध्यक्ष तक्कमस खान, समाज सेवी राघवेंद्र शर्मा, रुद्र प्रताप मिश्र, राहुल उपाध्याय, गायत्री परिजन तिलक राम वर्मा , पर्यावरणविद छेदा खां,केशव राम ,प्रवक्ता डॉ पंकज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।उपस्थित अतिथियों को शिक्षिका मंजू शर्मा व विनीता सोनकर ने अंग वस्त्रं देकर स्वागत किया।समापन अवसर पर वृद्ध व अशक्त लोगो को कंबल व ऊनी कपड़ो का वितरण भी किया गया।

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text